Yes Bank Taja Khabar: RBI ने निदेशक मंडल के पुनर्गठन को दी मंजूरी, जानें कौन होंगे यस बैंक के नए प्रबंध निदेशक व सीईओ

By भाषा | Published: March 17, 2020 05:40 AM2020-03-17T05:40:30+5:302020-03-17T05:40:30+5:30

प्रशांत कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।

RBI approves restructuring of board of directors, prashant kumar will be the new managing director and CEO of Yes Bank | Yes Bank Taja Khabar: RBI ने निदेशक मंडल के पुनर्गठन को दी मंजूरी, जानें कौन होंगे यस बैंक के नए प्रबंध निदेशक व सीईओ

यस बैंक (फाइल फोटो)

Highlightsरिजर्व बैंक ने यस बैंक पर रोक लगाने के बाद उन्हें यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था।यस बैंक ने सोमवार को इस संबंध में नियामकीय सूचना में कहा उसके नए निदेशक मंडल में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी सुनील मेहता होंगे।

नयी दिल्ली: यस बैंक ने सोमवार को अपने निदेशक मंडल के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी। रिजर्व बैंक द्वारा बैंक के प्रशासक बनाए गए प्रशांत कुमार बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

प्रशांत कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी और उप प्रबंध निदेशक रह चुके हैं। रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर रोक लगाने के बाद उन्हें यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था।

यस बैंक ने सोमवार को इस संबंध में नियामकीय सूचना में कहा उसके नए निदेशक मंडल में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी सुनील मेहता होंगे। वह यस बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन होंगे।

उनके अलावा महेश कृष्णामूर्ति और अतुल भेड़ा बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक होंगे। भारतीय स्टेट बैंक के पास यस बैंक के निदेशक मंडल में दो निदेशक नामित करने का अधिकार होगा।  

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सोमवार को कहा था कि यस बैंक (Yes Bank) के ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि मैं येस बैंक के जमाकर्ताओं को बताना चाहूंगा कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, यस बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। मोराटोरियम को बुधवार 18 मार्च शाम 6 बजे हटा दिया जाएगा। 

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि यस बैंक संकट के समाधान को लेकर सरकार तथा केंद्रीय बैंक ने त्वरित कदम उठाये हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि यस बैंक का पुनर्गठन भरोसेमंद और मजबूती से होगा। उन्होंने कहा, बैंक निजी क्षेत्र की इकाई बना रहेगा। 

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि निजी क्षेत्र के छोटे बैंकों समेत बैंकों की सेहत बेहतर, यस बैंक मजबूत पुनरूद्धार योजना के अंतर्गत है। 

Web Title: RBI approves restructuring of board of directors, prashant kumar will be the new managing director and CEO of Yes Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे