रेमंड के निदेशक मंडल ने एनसीडी से 200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी
By भाषा | Updated: January 21, 2021 13:09 IST2021-01-21T13:09:35+5:302021-01-21T13:09:35+5:30

रेमंड के निदेशक मंडल ने एनसीडी से 200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 21 जनवरी कपड़ा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड लि. के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 200 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में रेमंड ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की समिति की 21 जनवरी, 2021 को हुई बैठक में निजी नियोजन के आधार पर 200 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की अनुमति दी गई।’’
बीएसई में रेमंड का शेयर 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 339.30 रुपये पर था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।