यूपीआई के जरिये भुगतान में तीव्र वृद्धि, कई देश इसे अपनाने को इच्छुक: पांडा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:46 IST2021-07-15T22:46:14+5:302021-07-15T22:46:14+5:30

Rapid growth in payments through UPI, many countries willing to adopt it: Panda | यूपीआई के जरिये भुगतान में तीव्र वृद्धि, कई देश इसे अपनाने को इच्छुक: पांडा

यूपीआई के जरिये भुगतान में तीव्र वृद्धि, कई देश इसे अपनाने को इच्छुक: पांडा

नयी दिल्ली, 15 जुलाई वित्तीय सेवा सचिव देबाशीष पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि महामारी से प्रभावित वर्ष 2020-21 में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये डिजिटल लेन-देन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कई देशों ने भारत के अनुभव से सीखने की इच्छा जतायी है ताकि वे इस मॉडल को अपना सके।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए डिजिटल साधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है और ‘‘महामारी के दौरान इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई।’’

पांडा ने कहा कि 2020-21 के दौरान जब जब पूरी दुनिया कोरोनो वायरस महामारी की चपेट में थी, 41 लाख करोड़ रुपये के 22 करोड़ से अधिक यूपीआई वित्तीय लेन-देन दर्ज किए गए।

उन्होंने इकोनॉमिक्स टाइम्स वित्तीय समावेश शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘यह अपने देश में होता देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। यूपीआई मंच वास्तव में बदल गया है (वित्तीय लेनदेन)। बहुत सारे देश वास्तव में हमारे अनुभव से सीखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे इसे अपने देशों में अपना सकें। यही वह सफलता है जो हमने हासिल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapid growth in payments through UPI, many countries willing to adopt it: Panda

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे