रजनी हसीजा आईआरसीटीसी के सीएमडी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी अगले आदेश तक संभालती रहेंगी
By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:55 IST2021-04-30T18:55:13+5:302021-04-30T18:55:13+5:30

रजनी हसीजा आईआरसीटीसी के सीएमडी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी अगले आदेश तक संभालती रहेंगी
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने शुक्रवार को कहा कि रजनी हसीजा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार अगले आदेश तक संभालती रहेंगी।
आईआरसीटीसी की निदेशक (पर्यटन और विपणन) हसीजा को फरवरी में सीएमडी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी थी।
आईआरसीटीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘आईआरसीटीसी की निदेशक (पर्यटन और विपणन) हसीजा 30 अप्रैल, 2021 के बाद अपने कामकाज के साथ सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी संभालती रहेंगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक के लिये है।’’
उन्हें तीन फरवरी, 2021 को सीएमडी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी तीन महीने या नियमित रूप से नियुक्ति होने अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिये दी गयी थी।
भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) की 1989 बैच की अधिकारी हसीजा आईआरसीटीसी से 18 मई, 2018 से जुड़ी हुई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।