Rajasthan Tourism: राजस्थान ने किया कमाल, आठ श्रेणियों में जीते अवार्ड, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2023 01:09 PM2023-12-19T13:09:01+5:302023-12-19T13:09:45+5:30

Rajasthan Tourism: पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ  रश्मि शर्मा ने कहा कि यह अवार्ड प्रदेश पर्यटन की लोकप्रियता को और बढ़ावा देने में सहायक होगा।

Rajasthan Tourism Rajasthan received  Best Domestic Destination State Award won in eight categories, see list | Rajasthan Tourism: राजस्थान ने किया कमाल, आठ श्रेणियों में जीते अवार्ड, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsइंडियाज़ बेस्ट अवार्ड्स, ट्रैवल+लीज़र इंडिया और दक्षिण एशिया की ओर से प्रदान किया जाता है। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने यह अवार्ड ग्रहण किया।

Rajasthan Tourism: नई दिल्ली में ट्रेवल प्लस लीजर की ओर से इंडियाज बेस्ट अवार्ड-2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान को  बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवार्ड से नवाजा गया। प्रदेश पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने यह अवार्ड ग्रहण किया। इंडियाज़ बेस्ट अवार्ड्स, ट्रैवल+लीज़र इंडिया और दक्षिण एशिया की ओर से प्रदान किया जाता है।

 रीडर्स व  ट्रेवलर्स की वोटिंग के आधार पर यह अवार्ड दिए जाते हैं। इंडियाज बेस्ट अवार्ड(आईबीए) का यह 12 वां संस्करण आईटीसी मौर्या में आयोजित इस अवार्ड समारोह में बेस्ट डोमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवार्ड मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ  रश्मि शर्मा ने कहा कि यह अवार्ड प्रदेश पर्यटन की लोकप्रियता को और बढ़ावा देने में सहायक होगा। राजस्थान में पर्यटकों को पर्यटन के सभी आयाम देखने को मिलते हैं। 

विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान को आठ और श्रेणियों में अवार्ड

1 बेस्ट लेजर होटल- हयात रीजेंसी, जयपुर 

2 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन होटल - होटल फेयर मॉउन्ट, जयपुर 

3 बेस्ट फैमिली होटल- होटल ट्रायडेंट, उदयपुर

4 बेस्ट लग्जरी होटल इन इंडिया- होटल राफेल, उदयपुर 

5 बेस्ट लग्जरी होटल्स एडिटर्स च्वाइस- होटल ओबेराय उदयविलास, उदयपुर

6 बेस्ट न्यू होटल व रिसोर्ट (डोमेस्टिक होटल्स) -एकाया, उदयपुर

7. बेस्ट सस्टेनेबल होटल व रिसोर्ट - सिक्थ सैंस फोर्ट बरवाड़ा

8. हिडन जैम ऑफ द ईयर( एडिटर्स फाइन्ड)- द अनंता, उदयपुर

Web Title: Rajasthan Tourism Rajasthan received  Best Domestic Destination State Award won in eight categories, see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे