लाइव न्यूज़ :

कोरोना संकट में राजस्थान आवासन मंडल ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, बिकीं 1213 सम्पत्तियां!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: July 2, 2020 15:49 IST

मंडल द्वारा गत वर्ष सितम्बर माह में चलाए गए ई-ऑक्शन योजना में महज 35 दिनों में 1010 सम्पत्तियां बेचकर 162 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा मान्यता दी गई थी.

Open in App
ठळक मुद्देस्वर्ण जयंती समारोह में सीएम अशोक गहलोत और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा इस सम्बंध में प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया था. कोरोना संकट ने लोगों को अपने घर का महत्व तो समझा ही दिया है, इसके ये भी संकेत हैं कि रियल एस्टेट सेक्टर को लोगों की जरूरत और आर्थिक क्षमता के सापेक्ष प्रोजेक्ट तैयार करने चाहिए.किश्तों में आवास योजना के तहत 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 प्रतिशत तक छूट पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

जयपुरः जहां कोरोना संकट के कारण मंदी के दौर में रियल एस्टेट सेक्टर की हालत खराब है, वहीं राजस्थान में नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना में आवासन मंडल ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज 12 दिन और 4 बुधवारों में 178 करोड़ रुपये मूल्य की 1213 सम्पत्तियां बेचकर नया कीर्तिमान बनाया है.

सरकारी समाचार है कि मंडल द्वारा गत वर्ष सितम्बर माह में चलाए गए ई-ऑक्शन योजना में महज 35 दिनों में 1010 सम्पत्तियां बेचकर 162 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉर्ड को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा मान्यता दी गई थी.

इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित राजस्थान आवासन मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम अशोक गहलोत और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा इस सम्बंध में प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया था. दरअसल, कोरोना संकट ने लोगों को अपने घर का महत्व तो समझा ही दिया है, इसके ये भी संकेत हैं कि रियल एस्टेट सेक्टर को लोगों की जरूरत और आर्थिक क्षमता के सापेक्ष प्रोजेक्ट तैयार करने चाहिए.

39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 प्रतिशत तक छूट पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं

नीलामी उत्सव योजना के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना के तहत 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 प्रतिशत तक छूट पर आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. मंडल इतिहास में पहली बार इतनी भारी छूट के साथ 13 वर्ष की आसान 156 मासिक किश्तों पर आमजन को आवास उपलब्ध हो रहे हैं.

इस योजना में 1 जून से पंजीकरण और 8 जून से ई-बिड सबमिशन प्रारंभ किया गया था. बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन बिड की प्रक्रिया बेहद सरल और आसान है. आवेदक आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हेल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड, नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से बुधवार सांय 4.00 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है.

प्रस्तावों को पूर्ववत प्रत्येक बुधवार सायं 4.30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाएगा

इन प्रस्तावों को पूर्ववत प्रत्येक बुधवार सायं 4.30 बजे ऑनलाइन ही खोला जाएगा एवं सफल बिडदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जायेगा. इस योजना से संबंधित नियम, शर्तोें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत एवं ऑनलाइन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मण्डल की वेबसाईट पर देखी जा सकती है.

याद रहे, आवासन मंडल द्वारा 1 जून, 2020 को बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना शुरू की थी जिसके तहत पहले बुधवार को 381 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 58 करोड़ 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, दूसरे बुधवार को 320 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, तीसरे बुधवार को 257 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 34 करोड़ रुपये का राजस्व मिला और कल बुधवार को 255 सम्पत्तियां बिकीं और मंडल ने 41 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया.

जयपुर वृत्त प्रथम में 32 आवास बिके, जिससे मण्डल को 4 करोड 24 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

कल बुधवार को जयपुर वृत्त प्रथम में 32 आवास बिके, जिससे मण्डल को 4 करोड 24 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जयपुर वृत्त द्वितीय में 48 आवास बिके, जिससे मण्डल को 6 करोड़ 40 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, तो जयपुर वृत्त तृतीय में 14 आवास बिके, जिससे मण्डल को 2 करोड़ 47 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

इसी तरह अलवर वृत्त में 86 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे मण्डल को 18 करोड़ 57 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, कोटा वृत्त में 19 आवास बिके, जिससे मण्डल को 2 करोड़ 37 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 15 आवास बिके, जिससे मण्डल को 2 करोड़ 25 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, बीकानेर वृत्त में 18 आवास बिके, जिससे मण्डल को 1 करोड़ 75 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, तो उदयपुर वृत्त में 22 आवास बिके, जिससे मण्डल को 2 करोड़ 83 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

टॅग्स :राजस्थान में कोरोनाराजस्थानजयपुरअशोक गहलोतकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: 1 रन से जीता झारखंड, मुंबई, आंध्र और हैदराबाद ने मारी बाजी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मप्र की हार, देखिए अंक तालिका

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025 Super League: हैदराबाद, झारखंड, हरियाणा और मप्र की जीत, मुंबई, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान की हार, 14 दिसंबर का दूसरा चरण

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस