राजस्थान सरकार को निवेशकों से 1.94 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:06 IST2021-12-08T19:06:43+5:302021-12-08T19:06:43+5:30

Rajasthan government receives investment commitments worth Rs 1.94 lakh crore from investors | राजस्थान सरकार को निवेशकों से 1.94 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं

राजस्थान सरकार को निवेशकों से 1.94 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलीं

मुंबई, आठ दिसंबर राजस्थान सरकार को बुधवार को यहां आयोजित एक रोड शो में नवीकरणीय ऊर्जा, खान और खनिज सहित कई अन्य क्षेत्रों में निवेशकों से 1.94 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं हासिल कीं।

राज्य सरकार ने 1,27,459 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) और 67,379 करोड़ रुपये के आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों और एलओआई पर राज्य की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

राजस्थान सरकार ने ‘इन्वेस्ट राजस्थान रोड शोष’ में बताया कि जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने जैसलमेर में 10,000 मेगावॉट की अक्षय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है।

वही वेदांता समूह ने भी राज्य में 33,350 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है।

इसी तरह ग्रीनको एनर्जीस, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी टोटल गैस तथा कृष फार्मा ने भी कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government receives investment commitments worth Rs 1.94 lakh crore from investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे