रेडिको खेतान का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत उछला
By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:33 IST2021-01-28T21:33:16+5:302021-01-28T21:33:16+5:30

रेडिको खेतान का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत उछला
नयी दिल्ली, 28 जनवरी शराब बनाने वाली रेडिको खेतान का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत उछलकर 84.08 करोड़ रुपये रहा।
रेडिको खेतान ने बृहस्पतिवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 59.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 17.69 प्रतिशत बढ़कर 2,973.73 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 2,526.65 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंधनिदेशक ललित खैतान पे कहा , ‘ 2020-21 की तीसरी तिमाही में ज्यादा तर हमारे बड़े बाजारों में काम फिर से तेजी पर आ गया पर दबाव में चल रहे कुछ बड़े राज्यों में इस उद्योग का काम दबाव हुआ है।’ उन्होंने कहा कि पिछली तिमाही में महीना दर महीना काम सुधरा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।