पीवीआर को दूसरी तिमाही में 184.06 करेड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: November 4, 2020 00:02 IST2020-11-04T00:02:17+5:302020-11-04T00:02:17+5:30

PVR losses to Rs 184.06 crore in second quarter | पीवीआर को दूसरी तिमाही में 184.06 करेड़ रुपये का घाटा

पीवीआर को दूसरी तिमाही में 184.06 करेड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, तीन नवंबर जानी मानी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 184.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघरों पर रोक जारी रहने से कंपनी के कामकाज पर असर पड़ा है।

पीवीआर लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। उसने कहा कि इससे पिछले साल दूसरी तिमाही में उसने 47.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

चालू वित्त वर्ष में जुलाई से सितंबर की तिमाही में उसका कुल कारोबार 110.61 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 979.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 389.37 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने दूसरी तिमाही के परिणाम के मौके पर जारी वक्तव्य में कहा कि वित्त वर्ष 2020- 21 के दूसरी तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन पर लॉकडाउन का प्रभाव रहा है। उसने कहा कि उसके परिणामों की तुलना पिछले साल के परिणाम से नहीं की जा सकती है क्योंकि सिनेमाघरों के अस्थायी तौर पर बंद होने के कारण कामकाज प्रभावित रहा।

Web Title: PVR losses to Rs 184.06 crore in second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे