पुरी ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री से बात कर तेल की ऊंची कीमतों को लेकर चिंता जतायी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 23:54 IST2021-07-15T23:54:12+5:302021-07-15T23:54:12+5:30

Puri talks to Saudi Arabia's Energy Minister and expresses concern over high oil prices | पुरी ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री से बात कर तेल की ऊंची कीमतों को लेकर चिंता जतायी

पुरी ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री से बात कर तेल की ऊंची कीमतों को लेकर चिंता जतायी

नयी दिल्ली, 15 जुलाई पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के प्रमुख देश सऊदी अरब से बातचीत कर तेल के ऊंचे दाम को लेकर भारत की चिंता से अवगत कराया। तेल की ऊंची कीमतों के कारण देश में ईंधन के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये हैं।

उन्होंने एक दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात में ऊर्जा मंत्री से बातचीत की थी। इससे पहले, उन्होंने शनिवार को कतर के ऊर्जा मंत्री से बात की थी।

पुरी ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद से बात की।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा बाजार में एक महत्वपूर्ण देश है। मैंने वैश्विक तेल बाजारों को भरोसेमंद तथा हाइड्रोकार्बन को और अधिक किफायती बनाने के लिए सुल्तान अब्दुल अजीज के साथ काम करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।’’

पुरी ने सऊदी मंत्री के साथ अपनी बातचीत को सार्थक और मित्रतापूर्ण बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puri talks to Saudi Arabia's Energy Minister and expresses concern over high oil prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे