PNB Scam: सामने आया एक और घोटाला, लगा 9.9 करोड़ का चुना
By स्वाति सिंह | Updated: March 15, 2018 13:17 IST2018-03-15T12:12:30+5:302018-03-15T13:17:28+5:30
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पहले ही बैंक को धोखा देकर विदेश भाग चुकें हैं।

PNB Scam: सामने आया एक और घोटाला, लगा 9.9 करोड़ का चुना
मुंबई, 15 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11300 करोड़ के घोटाले के बाद अब गुरुवार को एक और मामला सामने आया है। पीएनबी की मुंबई शाखा को 9.9 करोड़ का चुना लगा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बाद की जानकारी फेडरल पुलिस को दी गई शिकायत के आधार मिली है।
एसबीआई, पीएनबी समेत इन बैंकों ने महंगा किया लोन, बढ़ेगी आपकी EMI
https://www.lokmatnews.in/business/sbi-icici-pnb-axis-hdfc-bank-home-lending-rates-emis-rise-home-and-car-loan-expensive/
Punjab National Bank (PNB) has detected another fraud at a Mumbai branch which is at the centre of around Rs 9.9 crore fraud, according to a complaint with the police. pic.twitter.com/gpfTY6iPHj
— ANI (@ANI) March 15, 2018
इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पहले ही बैंक को धोखा देकर विदेश भाग चुकें हैं। पीएनबी के साथ हुए जालसाजी मामले की कार्रवाई सीबीआई और ईडी तेजी से कर रही है। माना जाता है कि यह घोटाला अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला है।
पीएनबी घोटाला: राहुल गांधी ने साधा अरुण जेटली पर निशाना, कहा-बेटी को बचाने के लिए चुप हैं
वहीं दूसरी तरफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल बुधवार को पीएनबी मामले में सामने आये हैं। उर्जित पटेल ने बैंकिंग घोटाले को भविष्य पर डाका बताया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का काफी दुःख भी है। उठ रहे सवाल को लेकर उर्जित ने कहा कि अगर हमारे ऊपर पत्थर फेंके जाए और हमें नीलकंठ की तरह विष पीना पड़े तब भी हम इसे अपना कर्तव्य समझकर उससे स्वीकार करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कि सार्वजनिक बैंकों के घोटाले रोकने के लिए केंद्रीय बैंक को और अधिक नियामकीय शक्तियां दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बैड लोन पर हमे फोकस करने की जरूरत है यह बहुत ही बड़ा मुद्दा है।