पंजाब के मुख्यमंत्री का धान की सुगमता से खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश

By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:52 IST2021-09-29T22:52:29+5:302021-09-29T22:52:29+5:30

Punjab CM directs to ensure smooth procurement of paddy | पंजाब के मुख्यमंत्री का धान की सुगमता से खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश

पंजाब के मुख्यमंत्री का धान की सुगमता से खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश

चंडीगढ़, 29 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के विभाग को धान की सुगमता से खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। धान की मौजूदा खरीद विपणन सत्र के लिए खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो रही है।

उच्चस्तरीय बैठक में धान खरीद सत्र के लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग से धान की खरीद और भंडारण के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग खरीद परिचालन के लिए नोडल एजेंसी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए चन्नी ने कहा कि किसानों के अनाज का एक-एक दाना बाजार से उठाया जाएगा और साथ ही समय पर भुगतान के लिए कड़े नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM directs to ensure smooth procurement of paddy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे