पंजाब के मुख्यमंत्री ने गन्ने का मूल्य 360 रुपये क्विंटल घोषित किया, किसानों ने आंदोलन समाप्त किया

By भाषा | Published: August 24, 2021 08:59 PM2021-08-24T20:59:09+5:302021-08-24T20:59:09+5:30

Punjab CM announces sugarcane price at Rs 360 a quintal, farmers call off agitation | पंजाब के मुख्यमंत्री ने गन्ने का मूल्य 360 रुपये क्विंटल घोषित किया, किसानों ने आंदोलन समाप्त किया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने गन्ने का मूल्य 360 रुपये क्विंटल घोषित किया, किसानों ने आंदोलन समाप्त किया

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को राज्य में गन्ने का दाम बढ़ाकर 360 रुपये क्विंटल करने आश्वासन दिया जिसके बाद गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। गन्ने के दाम बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर में एक राष्ट्रीय राजमार्ग और लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल पटरियों को जाम कर दिया था। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किसानों के साथ परामर्श के बाद, गन्ने के लिए 360 रुपये प्रति क्विंटल के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) को मंजूरी दी है। मेरी सरकार हमारे किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जय किसान, जय जवान!’’ मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद किसान नेता मंजीत सिंह राय ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी लंबित बकाया राशि का भुगतान 15 दिन में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर में अपने साथी किसानों को नाकेबंदी हटाने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM announces sugarcane price at Rs 360 a quintal, farmers call off agitation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे