नयी दिल्ली, 25 नवंबर वाहन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने प्रियेश कुमार को बिक्री विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू होगा।
कुमार अभी डीलरों के विस्तार वाला विभाग संभालते हैं। कुमार का वर्तमान काम पी. रविचंद्रन देखेंगे।
रविचंद्रन अभी आफ्टर सेल्स (बिक्री के बाद सर्विस) सेवाएं देने वाले विभाग के प्रमुख हैं।
कुमार और रविचंद्रन फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड प्रमुख आशीष गुप्ता की निगरानी में होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।