प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दो माह मुफ्त अनाज वितरण को मंत्रामंडल की विगत समय से मंजूरी

By भाषा | Updated: May 5, 2021 16:18 IST2021-05-05T16:18:02+5:302021-05-05T16:18:02+5:30

Prime Minister's poor welfare scheme, two months free grain distribution cabinet approved from time to time | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दो माह मुफ्त अनाज वितरण को मंत्रामंडल की विगत समय से मंजूरी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दो माह मुफ्त अनाज वितरण को मंत्रामंडल की विगत समय से मंजूरी

नयी दिल्ली, पांच मई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत मई-जून की अवधि के दौरान लगभग 80 करोड़ पीडीएस लाभार्थियों को प्रति माह पांच किग्रा मुफ्त अनाज वितरित किए जाने के कार्यक्रम को मंजूरी दी। यह योजना पहले ही प्रभाव में आ चुकी है।

पीएमजीकेवाई को पहले वर्ष 2020 में जुलाई तक के तीन महीने के लिए घोषित किया गया था।गरीबों पर कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से निटने की इस योजना को बाद में नवंबर,2020 तक आगे बढ़ा दिया गया था।

कोविड ​​-19 के फिर की दूसरी लहर के मद्देनजर, खाद्य मंत्रालय ने इस योजना को एक मई,2021 से दो महीने के लिए फिर लागू किया है।

मंत्रिमंडल ने इसे बुधवार को मंजूरी देने की औपचारिकता पूरी की।

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे विगत में लागू किए जाने की तिथि से मंजूरी प्रदान की गई... पीएमजीकेएवाई-III के तहत अतिरिक्त खाद्यान्न के आवंटन के लिए यह दो महीने की अवधि - मई से जून 2021 तक होगा।’’

इसमें कहा गया है कि इस योजना के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले लगभग 79.88 करोड़ लाभार्थियों को, प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। इसमें प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के तहत आने वाले लोग भी शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इसमें खाद्यान्नों की कुल खपत लगभग 80 लाख टन हो सकती है और इस पर 25,332.92 करोड़ रुपये की अनुमानित खाद्य सब्सिडी देनी पड़ सकती है।

सरकार के अनुसार, ‘‘यह अतिरिक्त आवंटन, कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न आर्थिक दिक्कतों के कारण गरीबों को होने वाली कठिनाइयों का निवारण करेगा।’’ सरकार का कहना है कि इससे इस अवधि में अनाज के कारण किसी गरीब को तकलीफ नहीं होगी।

पीएमजीकेएवाई के तहत राज्यों को खाद्यान्न का आवंटन खाद्य मंत्रालय द्वारा एनएफएसए के तहत मौजूदा आवंटन-अनुपात के आधार पर किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister's poor welfare scheme, two months free grain distribution cabinet approved from time to time

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे