मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ के लिये 483 से 486 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:40 IST2021-04-01T18:40:52+5:302021-04-01T18:40:52+5:30

Price range of Rs 483 to Rs 486 per share fixed for IPO of Macrotech Developers | मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ के लिये 483 से 486 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय

मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ के लिये 483 से 486 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय

नयी दिल्ली, एक अप्रैल जमीन, मकान के विकास से जुड़ी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बृहस्पतिवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये कीमत दायरा 483-486 रुपये प्रति शेयर तय किये जाने की घोषणा की। मैक्रोटेक डेवलपर्स पूर्व में लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जानी जाती थी।

कंपनी का 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ सात अप्रैल को खुलेगा और नौ अप्रैल को बंद होगा।

माइक्रोटेक डेवलपर्स ने एक बयान में कहा कि निर्गम के लिये कीमत दायरा 483-486 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग 1,500 करोड़ रुपये तक कर्ज में कमी लाने, 375 करोड़ रुपये तक जमीन अधिग्रहण या भूमि विकास अधिकार हासिल करने तथा शेष सामान्य कंपनी कामकाज में करेगी।

मैक्रोटेक का सार्वजनिक निर्गम लाने और शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने का यह तीसरा प्रयास है।

कंपनी ने सितंबर 2009 में करीब 2,800 करोड़ रुपये जुटाने के लिये विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) सेबी के पास जमा कराया था। उसे सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड्र) से जनवरी 2010 में मंजूरी मिली लेकिन बाद में वैश्विक वित्तीय संकट के बाद बाजार की स्थिति अनुकूल नहीं होने से योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

उसके बाद अप्रैल 2018 में कंपनी ने डीआरएचपी जमा की और जुलाई 2018 में सेबी से 5,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये आईपीओ लाने की मंजूरी मिली। लेकिन बाजार की स्थिति अच्छी नहीं देखते हुए योजना टाल दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Price range of Rs 483 to Rs 486 per share fixed for IPO of Macrotech Developers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे