बजट पेश होने के ऐन पहले लोकसभा स्पीकर ने दी दुखद खबर, परंपरा से हटकर लिया फैसला

By खबरीलाल जनार्दन | Published: February 1, 2018 11:17 AM2018-02-01T11:17:03+5:302018-02-01T11:25:31+5:30

बजट पेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब इतनी बड़ी घटना के बाद भी संसद स्‍थ‌गित नहीं की गई।

Before the presentation of the budget 2018, the Lok Sabha Speaker gave the sad news | बजट पेश होने के ऐन पहले लोकसभा स्पीकर ने दी दुखद खबर, परंपरा से हटकर लिया फैसला

बजट पेश होने के ऐन पहले लोकसभा स्पीकर ने दी दुखद खबर, परंपरा से हटकर लिया फैसला

संसद में गुरुवार को केंद्रीय बजट पेश होने के ऐन पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने एक दुखद खबर दी। उन्होंने कहा ऐसी स्थित‌ि में अब तक की स्‍थापित की परंपरा के मुताबिक सदन स्‍थगित कर दिया जाता है। लेकिन इतिहास में आज ऐसा पहली बार होगा जब सभा स्‍थगित नहीं की जाएगी।

असल में सभा के वर्तमान सदस्य यानी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद चिंतामन मनगा का बीती 30 जनवरी को निधन हो गया था। ऐसे में हमेशा संसद पूरे दिन के स्थगित कर दी जाती है। पर इस बार ऐसा नहीं होगा।

स्पीकर के मुताबिक, 'स्‍थापित परंपरा के अनुसार सभा पूरे दिन के लिए स्‍थगित की जाती है। लेकिन आज की बैठक राष्ट्रपति ने केंद्रीय बजट पेश करने के लिए आहूत किया है। ऐसी असाधारण स्‍थति के कारण केंद्रीय बजट पेश करने का काम पूर्ण किया जाएगा। इसके एवज में कल सभा स्‍थगित रहेगी। साथी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं।'


बजट पेश होने से पहले बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

वित्त मंत्री अरुण जेटली आज वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करने वाले हैं। बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख नजर आया और बाजार हरे निशान में खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.97 अंकों की बढ़त के साथ 36048.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की मजबूती के साथ 11,044.55 पर खुला।

Web Title: Before the presentation of the budget 2018, the Lok Sabha Speaker gave the sad news

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Budget 2018बजट 2018