PMSBY Yojana Scheme: साल में बस 12 रुपये जमा कीजिए और पाएं 2 लाख की सुविधा, जानें सब डिटेल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 16:30 IST2021-08-09T16:29:19+5:302021-08-09T16:30:25+5:30

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme: आप महीने में एक रुपये, साल में 12 रुपये खर्च कर 200000 रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पा सकते हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme Annual premium Rs 12 get 2 lakh 1 rupees monthly know all the details | PMSBY Yojana Scheme: साल में बस 12 रुपये जमा कीजिए और पाएं 2 लाख की सुविधा, जानें सब डिटेल

मई महीने के अंत में इसका प्रीमियम जमा किया जाता है।

Highlightsसाल में एक बार प्रीमियम देना पड़ता है।यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास बैंक खाता है।आधार बैंक खाते के साथ केवाईसी भी होना अनिवार्य है। 

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme: मोदी सरकार ने आम जनता और मिडिल क्लास परिवार के लिए कई स्कीम चला रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आप निवेश कर सकते हैं। स्‍कीम की खासियत यह है कि इसमें साल में एक बार प्रीमियम देना पड़ता है।

 

आप महीने में एक रुपये, साल में 12 रुपये खर्च कर 200000 रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पा सकते हैं। इस योजना बहुत कम प्रीमियम में जीवन बीमा देती है। यह योजना 18 से 70 वर्ष की आयु के उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिनके पास बैंक खाता है।

आपको आधार बैंक खाते के साथ केवाईसी भी होना अनिवार्य है। योजना के तहत जोखिम कवरेज दुर्घटना मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये है। आंशिक विकलांगता पर 1 लाख की राशि मिलती है। मई महीने के अंत में इसका प्रीमियम जमा किया जाता है।

आपको यह ध्यान रखना है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ली हैं तो अपना बैंक अकाउंट खाली न रखें। पीएमएसबीवाई पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है।  पॉलिसी खरीदते समय बैंक खाते को पीएमएसबीवाईसे लिंक कराया जाता है। कवर 1 जून से 31 मई के अवधि में मिलता है।

केंद्र सरकार की इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान है। आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। आप इसके लिए बैंक मित्र की भी हेल्फ ले सकते हैं। स्‍कीम की डिटेल www.financialservices.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme: जानिए खास बातें

कवर 1 जून से 31 मई के अवधि के बीच

18 से 70 वर्ष की आयु तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है

प्राइवेट या सरकारी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं

आधार कार्ड होना जरूरी

बैंक में खाता होना चाहिए

अपना बैंक अकाउंट खाली न रखें

केवाईसी जरूर हो

बैंक खाता बंद होने पर भी पॉलिसी रद्द मानी जाएगी।

 

Web Title: Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Scheme Annual premium Rs 12 get 2 lakh 1 rupees monthly know all the details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे