पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड का नया हाइब्रिड फंड निवेश के लिये खुला
By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:14 IST2021-05-07T20:14:01+5:302021-05-07T20:14:01+5:30

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड का नया हाइब्रिड फंड निवेश के लिये खुला
नयी दिल्ली, सात मई पीपीएफएएस म्युचुअल फंड ने कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड पेश किया है जिसमें निवेश का पैसा मुख्य तौर पर बांड और ऋण प्रतिभूतियों में लगाया जाएगा।
इसके साथ ही इस फंड में निवेश का एक हिस्सा शेयरों और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट या इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (रीट एवं इनविट) में भी किया जाएगा।
कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक सतत् खुली इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये है। योजना में अभिदान शुक्रवार सात मई से 21 मई तक खुली रहेगा। इसकी यूनिटें 28 मई के बाद शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (एनएवी) पर खरीद- फरोख्त के लिये उपलबध होगी।
पीपीएफएएस म्युचुअल फंड, पराग पारीख फिनान्शल एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएफएएस) द्वारा प्रायोजित एक बुटीक इनवेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी है, जिसे वर्ष 1992 में निगमित किया गया था।
पीपीएफएएस म्युचुअल फंड के सीईओ और चेयरमैन, नील पराग पारिख ने कहा कि, “इसके पीछे विचार है एक ऐसा फ्लेक्सिबल मॉडल अपनाना जहाँ हमें ज्यादा मजबूर हुए बगैर बाज़ार के अवसरों का लाभ उठाने में आसानी हो सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।