बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल को नवाचार पुरस्कार मिला

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:31 IST2020-12-12T19:31:29+5:302020-12-12T19:31:29+5:30

Power Distribution Company TPDDL receives Innovation Award | बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल को नवाचार पुरस्कार मिला

बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल को नवाचार पुरस्कार मिला

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) को देश की पहली ग्रिड-स्केल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) विकसित करने के लिए सीआईआई औद्योगिक नवाचार पुरस्कार मिला है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में इस प्रणाली को स्थापित किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके तहत स्थापित किया गया 10 मेगावाट/ घंटा क्षमता वाला इनवर्टर अस्पतालों, विद्यालयों, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली मेट्रो जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े करीब 2,500 विशेष ग्राहकों की जरूरत को पूरी कर सकता है।

उन्होंने कहा कि बीईएसएस के जरिए संरक्षित बिजली का इस्तेमाल किसी ब्रेकडाउन या ग्रिडफेल की स्थिति में भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में रोहिणी की तर्ज पर ऐसी सुविधा अन्य इलाकों में भी दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Power Distribution Company TPDDL receives Innovation Award

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे