पीएनजीआरबी 11वें दौर में 65 शहरों के लिये शहरी गैस वितरण लाइसेंस बोली आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:52 IST2021-08-19T18:52:18+5:302021-08-19T18:52:18+5:30

PNGRB to conduct city gas distribution license bidding for 65 cities in 11th round | पीएनजीआरबी 11वें दौर में 65 शहरों के लिये शहरी गैस वितरण लाइसेंस बोली आयोजित करेगा

पीएनजीआरबी 11वें दौर में 65 शहरों के लिये शहरी गैस वितरण लाइसेंस बोली आयोजित करेगा

पेट्रोलियम क्षेत्र के नियामक पीएनजीआरबी 11वें शहरी गैस पाइपलाइन लाइसेंसिंग दौर में जम्मू, नागपुर, पठानकोट और मदुरै सहित 65 शहरों के लिये पाइपलाइन के जरिये सीधे गैस आपूर्ति नेटवर्क के वास्ते लाइसेंस बोली दौर का आयोजन करेगा। इसके लिए तारीखों की जल्द घोषणा की जाएगी। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने एक बयान में कहा कि 11वें शहरी गैस वितरण (सीजीडी) बोली दौर में 65 भौगोलिक इलाके शामिल होंगे। बयान के मुताबिक, "वर्तमान में 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पीएनजीआरबी द्वारा 228 भौगोलिक इलाकों में एजेंसियों को प्राधिकृत किया है। इनमें देश का लगभग 53 प्रतिशत क्षेत्र और 70 प्रतिशत आबादी कवर है। इसमें कहा गया, "पिछले यानी 10वें सीजीडी बोली दौर में, सीजीडी नेटवर्क के विकास के लिए 50 भौगोलिक इलाकों (जीए) को अधिकृत किया गया था।" पीएनजीआरबी ने 2018 और 2019 में 136 शहरों में वाहनों के लिये खुदरा सीएनजी पंप लगाने और घरों के लिये पाइप के जरिये सीधे रसोईघर में गैस पहुंचाने के वासते कंपनियों को लाइसेंस वितरित किये थे। इससे शहरी गैस नेटवर्क का विसतार देश के 406 जिलों और करीब 70 प्रतिशत आबादी तक हो गया। शहरी गैस नेटवर्क का विस्तार करना सरकार की उस योजना का हिस्सा है जिसमें 2030 तक वह देश की कुल ऊर्जा खपत में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मौजूदा के 6.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक पहुंचाना लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNGRB to conduct city gas distribution license bidding for 65 cities in 11th round

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PNGRB