घोटाले के खुलासे से PNB के शेयर धड़ाम, 1 साल की मेहनत पर फिरा पानी

By खबरीलाल जनार्दन | Published: February 14, 2018 09:29 PM2018-02-14T21:29:49+5:302018-02-14T21:32:35+5:30

2017 के शुरुआत में पीएनबी की शेयरों की कीमत 140.2 रुपये थी। पूरे साल रिकॉर्ड बेहतर और कड़ी के मेहनत के बाद 26 सितंबर 2017 को पीएनबी अपनी रिकॉर्ड उचाई 213.2 तक पहुंचा था। लेकिन एक ही दिन में सब धुल गया।

PNB shares crashes 10% after scandal disclosure | घोटाले के खुलासे से PNB के शेयर धड़ाम, 1 साल की मेहनत पर फिरा पानी

घोटाले के खुलासे से PNB के शेयर धड़ाम, 1 साल की मेहनत पर फिरा पानी

देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की घपलेबाजी के खुलासे बाद बुधवार को बैंक के शेयरों की कीमतों में करीब 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बीते तीन महीनों में पीएनबी के शेयर इतने निचले स्तर पर किसी दिन नहीं आए।

बुधवार को मार्केट खुलने पर पीएनबी के शयरों की कीमत 160 रुपये थी, लेकिन मार्केट बंद होते-होते यह 15.85 टूटकर 144.70 रुपये हो गई। 2017 के शुरुआत में पीएनबी की शेयरों की कीमत 140.2 रुपये थी। पूरे साल रिकॉर्ड बेहतर और कड़ी के मेहनत के बाद 26 सितंबर 2017 को पीएनबी अपनी रिकॉर्ड उचाई 213.2 तक पहुंचा था। यहां से शेयर मार्केट में बैंक की एक साख बनी थी।

लेकिन मंगलवार (13 फरवरी) को पीएनबी में करीब 1.171 अरब डॉलर यानी 11,334.4 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के लेनदेन खुलासे के बाद एक बार फिर पीएनबी को शेयर बजार में एक साल पीछे ढकेल दिया। भले मामले को पीएनबी ने विधि प्रवर्तन एजेंसियों को जांच के लिए भेज दिया है। लेकिन इसके चलते  पीएनबी के शेयर 9.81 प्रतिशत टूट गए हैं।

सेंसेक्स में 145 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 144.52 अंकों की गिरावट के साथ 34,155.95 पर और निफ्टी 38.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 136.51 अंकों की तेजी के साथ 34,436.98 पर खुला और 144.52 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 34,155.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,473.43 के ऊपरी और 34,028.68 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 29.02 अंकों की तेजी के साथ 16,881.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 29.31 अंकों की तेजी के साथ 18,492.69 पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: PNB दे चुका है विजय माल्या को 800 करोड़ रुपए का लोन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 46 अंकों की तेजी के साथ 10,585.75 पर खुला और 38.85 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,590.55 के ऊपरी और 10,456.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में सात सेक्टरों में 13 में गिरावट रही। ऊर्जा (0.78 फीसदी), दूरसंचार (0.68 फीसदी), उद्योग (0.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी) और रियल्टी (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग सेवाएं (1.62 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी), बिजली (0.68 फीसदी), वित्त (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.54 फीसदी)।

Web Title: PNB shares crashes 10% after scandal disclosure

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे