घोटाले के बाद से PNB के शेयरों में मचा हाहाकार, सोमवार को दर्ज की गई 10% की भारी गिरावट
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 19, 2018 15:57 IST2018-02-19T15:08:50+5:302018-02-19T15:57:17+5:30
सोमवार सुबह पीएनबी के शेयर 'रेड सिग्न्ल' के साथ 121.90 रुपये पर खुले, लेकिन दोपहल 12.35 बजे यह दिन के सबसे निचले स्तर 114.35 रुपये पर जा पहुंचे।

घोटाले के बाद से PNB के शेयरों में मचा हाहाकार, सोमवार को दर्ज की गई 10% की भारी गिरावट
मुंबई, 19 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार 300 करोड़ रुपये के महाघोटाले की खबर सामने आने के बाद पीएनबी के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोमवार सुबह पीएनबी के शेयर 'रेड सिग्न्ल' के साथ 121.90 रुपये पर खुले, लेकिन दोपहल 12.35 बजे यह दिन के सबसे निचले स्तर 114.35 रुपये पर जा पहुंचे।
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में हाहाकार, 212 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स 37798 और निफ्टी 65 अंक टूटकर 10387 पर बंद हुए बाजार
शेयर मार्केट बंद होने के आधे घंटे पहले यानी दोपहर करीब 3 बजे पीएनबी के शेयर 116 रुपये पर कारोबार करते देखें गए थे। सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ ही पीएनबी के शेयर 13 अंक टूटकर 115 रुपये पर बंद हुए। वहीं प्रतिशत में बात करें तो इसके शेयर 10 फीसदी तक नीचे गिर गए।
बता दें कि बीते बुधवार को आई घोटाले की खबर के बाद से पीएनबी के शेयर अचानक धड़ाम हो गए है। बीते शुक्रवार को भी यह 'रेड सिग्नल' के साथ खुले थे। इस दौरान पीएनबी के शेयर 2.15 अंको यानी 1.68 फीसदी की गिरवाट के साथ बंद हुए।