PNB SCAM: नीरव मोदी की कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस, 19 मार्च को सुनवाई
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 7, 2018 13:03 IST2018-03-07T13:03:34+5:302018-03-07T13:03:34+5:30
प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

PNB SCAM: नीरव मोदी की कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस, 19 मार्च को सुनवाई
मुंबई, 7 मार्च; पंजाब नेशनल बैंक में 11300 करोड़ के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार 7 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट के मुताबिक अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि इससे कितना रकम जुड़ा है और ईडी ने कितनी संपति जब्त की है।
Delhi High Court issues notice to the Enforcement Directorate (ED) on #NiravModi’s plea #PNBScampic.twitter.com/QcmOZ8xxC1
— ANI (@ANI) March 7, 2018
नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल के मुताबिक कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि ईडी कोर्ट में सभी संबंधित दस्तावेज पेश करे। कोर्ट का कहना है कि जब तक सारे सबूत पेश नहीं हो जाते ये पूरा मामला अधूरा है। विजय अग्रवाल ने यह भी कहा है कि कोर्ट में आगमी सुनवाई 19 मार्च को होगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
Court asked ED to present all documents & said the matter is "sketchy" since we don't have all the facts. We told them that this is the basis of our petition that there is no info. Court fixed matter for further hearing at 2:15 pm on March 19: Vijay Aggarwal, #NiravModi's lawyer pic.twitter.com/11cKW7U99B
— ANI (@ANI) March 7, 2018
वहीं, मंगलवार 6 मार्च को सीबीआई (CBI) ने गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया है। 17 मार्च तक उसको सीबीआई हिरासत में भेज दिया जाएगा। सीबीआई ने विपुल चितालिया को मुंबई एयपोर्ट से हिरासत में लिया गया था।
It’s not clear what the amount involved is. It’s not clear under what authority the ED went to search the properties: Delhi High Court Judge #PNBScam#NiravModi
— ANI (@ANI) March 7, 2018
बता दें कि पीएनबी घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 11300 करोड़ घोटाले के संबंध में सीबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल नीरव मोदी अमेरिका में हैं लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर सीबीआई आयकर विभाग के साथ मिलकर उसके सारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।