PNB SCAM: नीरव मोदी की कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस, 19 मार्च को सुनवाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 7, 2018 13:03 IST2018-03-07T13:03:34+5:302018-03-07T13:03:34+5:30

प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

PNB SCAM: Nirav Modi firestar diamond firm Petition on Delhi high court against ED and send notice | PNB SCAM: नीरव मोदी की कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस, 19 मार्च को सुनवाई

PNB SCAM: नीरव मोदी की कंपनी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस, 19 मार्च को सुनवाई

मुंबई, 7 मार्च; पंजाब नेशनल बैंक में 11300 करोड़ के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की कंपनी  फायरस्टार डायमंड ने  दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार 7 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ( ED) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट के मुताबिक अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि इससे कितना रकम जुड़ा है और  ईडी ने कितनी संपति जब्त की है। 



नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल के मुताबिक कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि ईडी कोर्ट में सभी संबंधित दस्तावेज पेश करे। कोर्ट का कहना है कि जब तक सारे सबूत पेश नहीं हो जाते ये पूरा मामला अधूरा है। विजय अग्रवाल ने यह भी कहा है कि कोर्ट में आगमी सुनवाई 19 मार्च को होगी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

वहीं, मंगलवार 6 मार्च को सीबीआई (CBI) ने गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया है। 17 मार्च तक उसको सीबीआई हिरासत में भेज दिया जाएगा। सीबीआई ने विपुल चितालिया को मुंबई एयपोर्ट से हिरासत में लिया गया था।



बता दें कि पीएनबी घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 11300 करोड़  घोटाले के संबंध में सीबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल नीरव मोदी अमेरिका में हैं लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।  पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर सीबीआई आयकर विभाग के साथ मिलकर उसके सारे ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 

Web Title: PNB SCAM: Nirav Modi firestar diamond firm Petition on Delhi high court against ED and send notice

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे