लाइव न्यूज़ :

पीएनबी घोटाले का असर: बाजार में उथल-पुथल, चार दिन में डूबे निवेशकों के 15,000 करोड़ रुपये

By आदित्य द्विवेदी | Updated: February 16, 2018 19:11 IST

शुक्रवार 16 फरवरी को दिन में 10:30 बजे मार्केट कैप घटकर 30,162 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह पिछले चार दिनों में पीएनबी के निवेशकों के सीधे तौर पर 9,047 करोड़ रुपये डूब गए।

Open in App
ठळक मुद्दे16 फरवरी को पीएनबी का मार्केट कैप घटकर 30,162 करोड़ रुपये रह गया गीतांजलि जेम्स का मार्केट कैप शुक्रवार को 445.50 करोड़ रुपये पर आ गिरा है2011-18 तक अलग-अलग भारतीय बैंकों को अरबपतियों ने 22,600 करोड़ रुपये की चपत लगाई है

पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये की जालसाजी के खुलासे ने बाजार में उथल-पुथल मचा रखी है। इस कथित घोटाले का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पीएनबी घोटाले का खुलासा होने के चार दिन में ही इससे जुड़े लोगों के 15,000 करोड़ रुपये डूब गए। दरअसल, पीएनबी घोटाले की खबर के बाद इससे जुड़ी कंपनियों और अन्य बैंकों के मार्केट कैप में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी वजह से निवेशकों के पैसे डूब गए।  

घोटाले की सार्वजनिक खबरें आने से पहले 12 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैप 39,209 करोड़ रुपये था। 12 फरवरी को घोटाले की कहानी सामने आने के बाद पीएनबी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार 16 फरवरी को दिन में 10:30 बजे  पीएनबी का मार्केट कैप घटकर 30,162 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह पिछले चार दिनों में पीएनबी के निवेशकों के सीधे तौर पर 9,047 करोड़ रुपये डूब गए। पीएनबी के अलावा अन्य बैंकों के तीन में करीब 5,500 करोड़ रुपये डूब चुके हैं। बाजार में अस्थिरता है।

नीरव मोदी के सहयोगी मेहुल चोकसी की आभूषण फर्म गीतांजलि जेम्स के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। गीतांजलि जेम्स का मार्केट कैप शुक्रवार को 445.50 करोड़ रुपये पर आ गिरा है। जो कि गुरुवार की अपेक्षा 300 करोड़ कम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011-18 तक अलग-अलग भारतीय बैंकों को अरबपतियों ने 22,600 करोड़ रुपये की चपत लगाई है।

इधर सीबीआई ने शुक्रवार को पंजाब नेशलन बैंक के जरिए करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में गीतांजलि समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीएनबी ने 11,515 करोड़ रुपये (1.8 अरब डॉलर) की धोखाधड़ी के मामले में 13 फरवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच राज्यों व छह शहरों में गीतांजलि समूह की कंपनियों से जुड़े 20 स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी जारी है। नीरव मोदी के चाचा मेहुल चोकसी गीतांजलि समूह के चेयरमैन हैं। अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी व भाई निशल मोदी व चोकसी पर पीएनबी ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। मोदी व चोकसी के कई प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलाशी ली। इसमें सोना, आभूषण, हीरे व दूसरी संपत्तियां जब्त की गईं।

सेंसेक्स अपडेटः- देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 286.71 अंकों की गिरावट के साथ 34,010.76 पर और निफ्टी 93.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,452.30 पर बंद हुआ।

बीते दो दिनों में पीएनबी के शेयर 19 फीसदी तक गिरे थे लेकिन ताजा आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो बीते तीन दिनों में पीएनबी के शेयरों में इस सप्ताह करीब 21 फीसदी तक की गिरावट आई है। मार्केट बंद होने के साथ ही पीएनबी के शेयर 126 रुपये के साथ बंद हुए वहीं गुरवार को यह 128 रुपये के साथ बंद हुए थे। 

शुक्रवार सुबह शेयर बाजार खुलने के साथ ही पीएनबी के शेयर 125.70 रुपये की दर से लाल निशान के साथ खुले थे। तीन घंटे बाद ही इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। दोपहर करीब 12 बजे पीएनबी के शेयर 120 रुपये की दर पर जा पहुंचे, लेकिन करीब 12:30 बजे निम्न स्तर के उछाल के साथ इसकी दर 122.70 रुपये पर दर्ज की गई थी।

टॅग्स :पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)नीरव मोदीशेयर बाजार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबाररहिए तैयार, 60 दिन में 25 कंपनी ला रही IPO?, 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, देखिए कंपनियों की सूची

कारोबारAequs के 922 करोड़ के IPO का प्राइस रेंज 118-124 रुपये प्रति शेयर तय, 3 दिसंबर से होगी ओपनिंग

कारोबारShare Market Today: 3 दिन की गिरावट से बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि