नई दिल्ली, 12 मार्च: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी ) घोटाले में कनेक्शन बताया है। राहुल ने ट्वीट किया है, 'अब पता चला है पीएनबी घोटाले पर हमारे वित्त मंत्री चुप क्यों हैं उनकी चुप्पी का कारण उनकी वकील बेटी को बचाना है, क्योंकि घोटाला सार्वजनिक होने से एक महीने पहले ही आरोपी से उन्हें उनकी फीस मिली है।'
इससे पहले भी राहुल गांधी इस मामले में लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि नीरव मोदी देश के पैसे लेकर भाग गया और इस पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली चुप क्यों हैं। राहुल गांधी ने था कहा कि 22 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, जिसे प्रधानमंत्री मोदी नजरअंदाज कर रहे हैं, वह उच्चस्तरीय संरक्षण के बगैर नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा, 'सरकार के लोगों को निश्चित तौर पर इसके बारे में पहले से मालूम होगा। नहीं तो, यह संभव नहीं है, क्योंकि राशि बहुत बड़ी है।'
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कथित संलिप्तता के खुलासे के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चेतावनी दी है इसके साथ ही कहा है कि सरकार ऐसे लोगों से एक-एक पैसा वसूल करेगी। जेटली ने ऐसे लोगों को अर्थव्यवस्था पर दाग बताया है। वहीं सीबीआई ने कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल को 3 हजार 695 करोड़ रुपये के लोन ना चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने 7 बैंकों से कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाया था।