पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहां है 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाला देश का चौकीदार?: राहुल गांधी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 19, 2018 06:39 PM2018-02-19T18:39:44+5:302018-02-19T18:50:13+5:30

पीएनबी घोटाला और नीरव मोदी के देश से फरार होने के मामले में पीएम मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी ने ये बात कही।

Rahul Gandhi targets on Prime Minister Narendra Modi Silent on PNB scam and nirav modi case | पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहां है 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाला देश का चौकीदार?: राहुल गांधी

पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहां है 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाला देश का चौकीदार?: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 19 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक में  हुए 11 हजार 300 करोड़ रुपये के महाघोटाले और घोटालेबाज हीरा व्यपारी नीरव मोदी के देश से फरार होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा, पहले ललित फिर माल्या अब नीरव भी हुआ फरार-कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?

राहुल गांधी का ये हमला यहीं नहीं रुका इसके बाद उन्होंने इन्हीं लाइनों को आगे बढ़ाते हुए कहा,  साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार- उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।  इससे पहले रविवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली दोनों पर ही ट्वीट कर निशाना साधा था।



बैकिंग सेक्टर के इस महाघोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुप्पी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा पास करने का तरीका 2 घंटों तक बताते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले पर वह 2 मिनट भी नहीं बोलते हैं।' 

इसके बाद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'मिस्टर जेटली भी छिपे हुए हैं। एक दोषी की तरह व्यवहार करना बंद करिये और मामले पर कुछ बोलिए।' इतना ही नहीं इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हैशटैग #ModiRobsIndia दिया।

Web Title: Rahul Gandhi targets on Prime Minister Narendra Modi Silent on PNB scam and nirav modi case

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे