पीएनबी घोटाला: केंद्र ने बैंक के 2 कार्यकारी निदेशकों को किया बर्खास्त, ये है आरोप

By भाषा | Published: January 20, 2019 03:04 PM2019-01-20T15:04:37+5:302019-01-20T15:04:37+5:30

वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार केवी ब्रह्माजी राव और संजीव शरण को 18 जनवरी को बर्खास्त किया गया। संबंधित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

PNB scam: Center dismisses 2 executive directors of bank | पीएनबी घोटाला: केंद्र ने बैंक के 2 कार्यकारी निदेशकों को किया बर्खास्त, ये है आरोप

पीएनबी घोटाला: केंद्र ने बैंक के 2 कार्यकारी निदेशकों को किया बर्खास्त, ये है आरोप

सरकार ने नीरव मोदी ऋण घोटाले में घिरे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दो कार्यकारी निदेशकों (ईडी) को बैंक के कामकाज पर समुचित निगरानी और नियंत्रण रखने के दायित्व में विफल रहने के आधार पर सेवा से निकाल दिया है।

वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार केवी ब्रह्माजी राव और संजीव शरण को 18 जनवरी को बर्खास्त किया गया। संबंधित आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

आरोप है कि ये अधिकारी स्विफ्ट (सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन) को बैंक के कोर बैंकिंग समाधान (सीबीएस) से जोड़ने की भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह का संज्ञान लेने में विफल रहे। 

यह सर्कुलर 2016 में जारी किया गया था। कुछ बैंकों ने इस निर्देश का क्रियान्वयन किया था जबकि पीएनबी सहित कुछ अन्य बैंक ऐसा करने में विफल रहे थे। 

राव को इसी महीने तथा शरण को इसी साल मई में सेवानिवृत्त होना था। 

पिछले साल अगस्त में सरकार ने इलाहाबाद बैंक की उषा अनंतसुब्रमण्यम को देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में बर्खास्त कर दिया था। हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस घोटाले का सूत्रधार है। इलाहाबाद बैंक में जाने से पहले उषा पीएनबी की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थीं। नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने कथित रूप से धोखाधड़ी से हासिल गारंटी पत्रों के जरिये पीएनबी को 14,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। 

सीबीआई पहले ही इस मामले में आरोपपत्र दायर कर चुकी है। आरोपपत्र में कई कर्मचारियों तथा शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों का नाम है। इनमें बैंक के कई पूर्व प्रबंध निदेशक एवं कार्यकारी निदेशक शामिल हैं। 
 

Web Title: PNB scam: Center dismisses 2 executive directors of bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे