पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने बैंक के अधिकारियों से की घंटो तक पूछताछ, 10 के खिलाफ जारी किया लुक आउट नोटिस  

By IANS | Published: February 26, 2018 11:02 PM2018-02-26T23:02:08+5:302018-02-26T23:02:08+5:30

नीरव मोदी के कार्यालय और ठिकानों की जांच के दौरान सीबीआई ने कई दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

PNB scam: CBI questioned the officials of the bank for hours, Look Out Notice issued against 10 people | पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने बैंक के अधिकारियों से की घंटो तक पूछताछ, 10 के खिलाफ जारी किया लुक आउट नोटिस  

पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने बैंक के अधिकारियों से की घंटो तक पूछताछ, 10 के खिलाफ जारी किया लुक आउट नोटिस  

नई दिल्ली, 26 फरवरी: सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के कार्यकारी निदेशक के. वी. ब्रह्माजी राव, दो महाप्रबंधकों और एक सेवानिवृत्त अधिकारी से 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में पूछताछ की। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने राव से लगातार तीसरे दिन उसकी मुंबई शाखा में पूछताछ की। रविवार को भी राव से 8 घंटों से ज्यादा पूछताछ की गई थी। उसके साथ पीएनबी के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता से भी शनिवार को पूछताछ की गई थी। 

सूत्रों से मिली जानाकीर के मुताबिक, सीबीआई ने जांच में शामिल नहीं होने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से गीतांजलि समूह के 10 से अधिकारियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस (एलओसीज) जारी किया है। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, बैंक के अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग खंड के महाप्रबंधक को बैंक के नोस्ट्रो खातों के जमा और निकासी की रोजाना रिपोर्ट तैयार करनी होती है।

सूत्र ने बताया कि सीबीआई ने पिछले हफ्ते साइरिल अमरचंद मंगलदास के मुंबई कार्यालय की तलाशी ली थी। सूत्र ने कहा, "नीरव मोदी के कार्यालय और ठिकानों की जांच के दौरान सीबीआई ने कई दस्तावेज कब्जे में लिया है। उन दस्तावेजों के आधार पर सीबीआई ने कानूनी फर्म की तलाशी ली तथा और अधिक दस्तावेज बरामद किए।"

सूत्र का कहना है कि यह फर्म घोटाले के कुछ दिन पहले ही नीरव मोदी के साथ बैकिंग कार्य में शामिल हुआ। इससे पहले इस फर्म का नीरव मोदी के साथ कोई संबंध नहीं था। सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा, "जांच चल रही है। सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने जांच अधिकारियों को निश्चित समय में जांच पूरी करने और हर संभव कदम उठाने को कहा है।" दयाल ने कहा, "उन्होंने (वर्मा) अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाए।"

Web Title: PNB scam: CBI questioned the officials of the bank for hours, Look Out Notice issued against 10 people

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे