पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की 35,000 करोड़ रुपये की रिण पूंजी जुटाने की योजना

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:33 IST2021-08-11T19:33:38+5:302021-08-11T19:33:38+5:30

PNB Housing Finance plans to raise Rs 35,000 crore debt capital | पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की 35,000 करोड़ रुपये की रिण पूंजी जुटाने की योजना

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की 35,000 करोड़ रुपये की रिण पूंजी जुटाने की योजना

नयी दिल्ली, 11 अगस्त कार्लाइल समूह सौदे में कानूनी बाधाओं का सामना कर रही पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस अब 35,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने पर विचार कर रही है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बुधवार को एक नियामक सूचना में कहा, कंपनी तीन सितंबर, 2021 को अपनी वार्षिक आम सभा (एजीएम) में शेयरधारकों से इस पर मंजूरी मांगेगी।

कंपनी ने कहा कि वह रिण इश्यू के जरिए और वित्त जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, "33वीं एजीएम में ऋण जारी करने के माध्यम से और धन जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी जा रही है और शेयरधारकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे निदेशक मंडल को एक या एक से अधिक किश्तों में कुल 35,000 करोड़ रुपये के प्रतिदेय, सुरक्षित / असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की समय-समय पर पेशकश करने के लिए अधिकृत करें।"

सोमवार को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कंपनी के मौजूदा निवेशक कार्लाइल ग्रुप के नेतृत्व में 4,000 करोड़ रुपये के इक्विटी फंड इन्फ्यूजन और अन्य शेयरों एवं वारंटों के तरजीही आवंटन से संबंधित मामले में अदालत में कंपनी की याचिका पर एक खंडित फैसला दिया।

अगर सौदा नियामकीय और कानूनी बाधाओं में नहीं फंसता, तो कंपनी इक्विटी पूंजी जुटाने में सफल रहती।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PNB Housing Finance plans to raise Rs 35,000 crore debt capital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे