पीएनबी ने एक साल की कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की
By भाषा | Updated: May 31, 2021 22:55 IST2021-05-31T22:55:03+5:302021-05-31T22:55:03+5:30

पीएनबी ने एक साल की कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की
नयी दिल्ली, 31 मई सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक साल की कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत घटाकर 7.30 प्रतिशत कर दी है।
बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कोष की सीमांत लागत आधारित संशोधित ब्याज दर एक जून, 2021 से प्रभाव में आएगी।
छह महीने और तीन महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गयी है और इस कटौती के बाद ब्याज दर क्रमश: 7 प्रतिशत और 6.80 प्रतिशत होगी।
एक दिन, एक महीने और तीन साल की अवधि के लिये एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।