प्रधानमंत्री तीन दिसंबर को फिनटेक पर 'इनफिनिटी फोरम' का उद्घाटन करेंगे

By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:01 IST2021-11-19T18:01:53+5:302021-11-19T18:01:53+5:30

PM to inaugurate 'Infinity Forum' on Fintech on December 3 | प्रधानमंत्री तीन दिसंबर को फिनटेक पर 'इनफिनिटी फोरम' का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री तीन दिसंबर को फिनटेक पर 'इनफिनिटी फोरम' का उद्घाटन करेंगे

नयी दिल्ली, 19 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिसंबर को फिनटेक पर 'इनफिनिटी फोरम' का उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम में तीन और चार दिसंबर, 2021 को गिफ्ट सिटी और ब्लूमबर्ग के सहयोग से भारत सरकार के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

आईएफएससीए ने एक बयान में कहा कि फोरम के पहले संस्करण में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल होंगे।

बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी तीन दिसंबर को इंफिनिटी फोरम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, सॉफ्टबैंक के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मासायोशी सोन और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी भी शिरकत करेंगे।

इनफिनिटी फोरम दरअसल आईएफएससीए की प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी और वैश्विक विचार मंच कार्यक्रम है जो नीति, व्यवसाय और प्रौद्योगिकी में दुनिया के अग्रणी विचारों को एकजुट करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to inaugurate 'Infinity Forum' on Fintech on December 3

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे