प्रधानमंत्री ने बड़े वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:02 IST2021-12-17T19:02:40+5:302021-12-17T19:02:40+5:30

PM holds meeting with big global investors | प्रधानमंत्री ने बड़े वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री ने बड़े वैश्विक निवेशकों के साथ बैठक की

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर अगले वित्त वर्ष के बजट को लेकर जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रमुख निजी इक्विटी एवं उद्यम पूंजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भारत को एक आकर्षक निवेश स्थल बनाने के बारे में सुझाव मांगे गए। अधिक पूंजी आकर्षित करने से जुड़े कदमों के अलावा भारत में कारोबार को अधिक सुगम बनाने से जुड़े उपायों पर भी चर्चा की गई।

इसके अलावा सुधारों की प्रक्रिया तेज करने के बारे में भी इस बैठक में विचार-विमर्श हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, अगले बजट के पहले संबंधित क्षेत्रों से मिलने वाले सुझावों को लेकर प्रधानमंत्री काफी गंभीर हैं और यह मुलाकात उसी को रेखांकित करती है। प्रधानमंत्री ने गत नवंबर में भी 20 बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधन फर्मों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगी। इसके लिए सरकार ने संबंधित उद्योगों एवं क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श का सिलसिला शुरू कर दिया है।

मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। सरकार भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने की कोशिश कर रही है जिससे देश की बड़ी आबादी को रोजगार मुहैया कराने में भी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM holds meeting with big global investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे