नोएडा में प्लॉट की नीलामी योजना शुरू, 341 आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे

By भाषा | Published: January 21, 2021 01:21 PM2021-01-21T13:21:11+5:302021-01-21T13:21:11+5:30

Plot auction scheme started in Noida, 341 residential plots will be allotted | नोएडा में प्लॉट की नीलामी योजना शुरू, 341 आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे

नोएडा में प्लॉट की नीलामी योजना शुरू, 341 आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे

नोएडा, 21 जनवरी नोएडा विकास प्राधिकरण की शहर के 18 आवासीय सेक्टरों में प्लॉट की नीलामी योजना बृहस्पतिवार से शुरू हो गई।

भूखंड लेने के इच्छुक लोगों ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत 341 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की इस साल की यह पहली आवासीय भूखंड योजना है। इस योजना के तहत 341 ‘लेफ्ट ओवर’ प्लॉट का आवंटन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवासीय सेक्टर-31, 39, 41, 43, 44, 46, 47, 49, 51, 52, 53, 70, 72, 92, 99, 105, 108, 122 में भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि आवेदनों की जांच के बाद सफल आवेदकों की सूची 28 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक की टेंडर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। सफल बोलीदाताओं के बीच भूखंडों की नीलामी 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 8 मार्च को ऑनलाइन की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plot auction scheme started in Noida, 341 residential plots will be allotted

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे