खाद्य प्रसंस्करण में पीएलआई योजना: पारले प्रोडक्ट्स को निर्यात में 20-25 वृद्धि की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 9, 2021 12:49 IST2021-12-09T12:49:04+5:302021-12-09T12:49:04+5:30

PLI Scheme in Food Processing: Parle Products expects 20-25 growth in exports | खाद्य प्रसंस्करण में पीएलआई योजना: पारले प्रोडक्ट्स को निर्यात में 20-25 वृद्धि की उम्मीद

खाद्य प्रसंस्करण में पीएलआई योजना: पारले प्रोडक्ट्स को निर्यात में 20-25 वृद्धि की उम्मीद

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर बिस्किट कंपनी पारले प्रोडक्ट्स को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सरकार की उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के कारण निर्यात में 20-25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी को पीएलआई योजना के तहत मंजूरी मिल गयी है।

विश्व स्तर पर 100 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करने वाली घरेलू कंपनी का कहना है कि पीएलआई योजना गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश के साथ विदेशों में प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के अलावा लागत के लिहाज से प्रतिस्पर्धी बनने में उसकी मदद करेगी।

कंपनी के वरिष्ठ वर्ग प्रमुख मयंक शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमें इससे (पीएलआई योजना) वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति को बेहतर करने और अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के मामले में काफी मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि यह हमारे निर्यात में दोहरे अंकों की उच्च वृद्धि के लिहाज से निश्चित रूप से हमारी मदद करेगा।"

उन्होंने साथ ही कहा, "हम इस पहल के चलते निर्यात में कम से कम 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि यह न केवल हमारी पेशकश में सुधार के मामले में हमारी मदद करेगा, बल्कि लागत के लिहाज से प्रतिस्पर्धी बनने में भी हमारी मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PLI Scheme in Food Processing: Parle Products expects 20-25 growth in exports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे