पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की वित्त वर्ष 2021-22 में 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना

By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:40 IST2021-06-28T16:40:02+5:302021-06-28T16:40:02+5:30

PG Electroplast plans to invest Rs 100 crore in FY 2021-22 | पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की वित्त वर्ष 2021-22 में 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की वित्त वर्ष 2021-22 में 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना

नयी दिल्ली, 28 जून टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की विनिर्माता और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (पीजीईएल) ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।

कंपनी ने बताया कि इसमें से ज्यादातर राशि महाराष्ट्र के अहमदनगर में एयर-कंडीशनर विनिर्माण संयंत्र की स्थापना पर खर्च होगी।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान अपनी निवेश योजना को रोक दिया था, हालांकि अब वह विस्तार योजनाओं की दिशा में तेजी से बढ़ रही है।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (परिचालन) विकास गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एयर कंडीशनर खंड में अपनी क्षमताओं के विस्तार के लिए हमारे पास पूंजीगत व्यय की योजना है और हम एक ग्रीनफील्ड संयंत्र लगा रहे हैं, जिसके लिए हमने लगभग तीन महीने पहले 10 एकड़ जमीन खरीदी।’’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल पूंजीगत व्यय योजनाएं लगभग 100 करोड़ रुपये के आसपास हैं, जिसका अधिकांश हिस्सा (70 से 80 प्रतिशत) एसी संयंत्र में जाएगा, जिसे पुणे के पास अहमदनगर में स्थापित किया जा रहा है और शेष राशि नए संयंत्रों के क्षमता विस्तार में खर्च होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PG Electroplast plans to invest Rs 100 crore in FY 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे