पीएफसी ने अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये किया

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:21 IST2021-01-02T18:21:32+5:302021-01-02T18:21:32+5:30

PFC raises its borrowing limit to Rs 1.18 lakh crore | पीएफसी ने अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये किया

पीएफसी ने अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये किया

नयी दिल्ली, दो जनवरी सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने चालू वित्त वर्ष के लिये अपनी कर्ज लेने की सीमा को बढ़ाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

पीएफसी द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के तहत ग्राहकों को कर्ज की किस्तें चुकाने से दी गयी मोहलत (मोरेटोरियम) को समायोजित करने के लिये वित्त वर्ष 2020-21 की ऋण योजना 90,000 करोड़ रुपये से 1,18,000 करोड़ रुपये तक संशोधित की गयी है।’’

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को यह फैसला लिया।

कंपनी ने अब लंबी अवधि के कर्ज से अधिकतम 83 हजार करोड़ रुपये, लंबी अवधि के विदेशी मुद्रा ऋण से 15 हजार करोड़ रुपये, अल्पकालिक ऋण से पांच हजार करोड़ रुपये और वाणिज्यिक पत्रों से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFC raises its borrowing limit to Rs 1.18 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे