पीएफसी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 5,023 करोड़ रु रहा

By भाषा | Published: November 11, 2021 05:57 PM2021-11-11T17:57:15+5:302021-11-11T17:57:15+5:30

PFC net profit up 17 per cent at Rs 5,023 crore in September quarter | पीएफसी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 5,023 करोड़ रु रहा

पीएफसी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 5,023 करोड़ रु रहा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर सरकार के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,023.42 करोड़ रुपये रहा। लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने की वजह से हुई।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 4,289.74 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 18,171.41 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,282.60 करोड़ रुपये हो गयी।

संकटग्रस्त आस्तियों के समाधान के कारण कंपनी का एकीकृत शुद्ध एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियां) पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही के 2.60 प्रतिशत से घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1.72 प्रतिशत हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PFC net profit up 17 per cent at Rs 5,023 crore in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे