लाइव न्यूज़ :

देश के आधे पेट्रोल पंप 2 दिन तक हो सकते हैं बंद, मच जाएगी हाहाकार

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 23, 2018 08:24 IST

Petrol and Diesel Rates rise effect: सितंबर माह के ही पहले सप्ताह की है जब दिल्ली में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 के पार गई थी। तब कई पेट्रोल पंप दो दिन तक बंद करने पड़े थे। 

Open in App

नई दिल्ली, 22 सितंबरः देशभर के आधे से ज्यादा पेट्रोल पंपों में ऐसी तकनीक उपलब्‍ध नहीं है, जिससे 100 रुपये लीटर होने जा रहे पेट्रोल की कीमत को सही-सही जोड़ा जा सके। हाल ही में ऐसी स्थिति आई थी। जब प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर पहुंच गई थी। इसके बाद देशभर में उहापोह की हालत बन गई थी। ज्यादातर पेट्रोप पंपों में ऐसी सुविधा नहीं थी कि सही-सही पेट्रोल की कीमत को आंक लिया जाए। लोगों ने लीटर के हिसाब से पेट्रोल भरे-भराए और कैल्कुलेटर से पैसे जोड़ के दिए। लेकिन यह ज्यादा देर नहीं चला। इसके बाद दो दिनों के लिए पेट्रोप पंपों को बंद करना पड़ा था।

इसके बाद आनन-फानन में कई पेट्रोल पंप ने अपने पंपों में 100 रुपये तक पेट्रोल होने के बाद भी उसमें कीमत को मापने की सुविधा होती है। फिर भी देश के अधिकतर पेट्रोल पंपों में अभी पेट्रोल की कीमत को 100 रुपये अं‌कित करने की सुविधा नहीं है। अभी भी भारत के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल-सीएनजी आदि ईंधन उत्पादों की एक लीटर की कीमत अधिकतम 99.99 रुपये ही अंकित की जा सकती है। यह घटना सितंबर माह के ही पहले सप्ताह की है जब दिल्ली में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 के पार गई थी। तब कई पेट्रोल पंप दो दिन तक बंद करने पड़े थे। यानी जिन पंपों से प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री की जाती थी, उन्हें रोकना पड़ा था।

अमर उजाला की एक खबर के अनुसार छोटे शहरों में करीब 95 फीसदी पेट्रोल पंप पुरानी तकनीक वाले हैं। ऐसे में अगर पेट्रोल की कीमत 100 को छूती मात्र है तो छोटे शहरों में पेट्रोल की ब्रिकी रोकनी पड़ेगी। हालांकि बड़े शहरों में पेट्रोल पंपों के नवीनीकरण का काम तेजी से चल रहा है। कई जगहों पर पेट्रोल पंपों को आधुन‌िक तकनीक से जोड़ा जा चुके हैं, जबकि कई जगहों पर अभी भी यह काम चल रहा है। लेकिन देश के छोटे शहरों में अभी इस काम की भनक तक नहीं लग पा रही है।

ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स ऐसोसिएशन के प्रधान अजय बंसल का कहना है छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों में अभी मशीनों के अपडेशन का काम शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि एचपीसीएल के अध्यक्ष व मैनेजिंग डायरेक्टर  एम के सुराना का कहना है कि एचपीसीएल के करीब 8500 पेट्रोल पंप की मशीनों को इस विकट समस्या से उबारने के लिए तैयार किया जा चुका है। लेकिन फिर भी यह एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों के महज 60 फीसदी है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई में पेट्रोल की कीमतों पर लगाम लगाने की बात खारिज करते हुए सरकार के काम में हस्तक्षेप ना करने को कहा। पेट्रोल डीजल की कीमतें इस वक्त ऐतिहासिक उचाई पर हैं। भारत में इतने महंगे पेट्रोल डीजल कभी नहीं रहे। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये पहुंचने वाली है।

22 सितंबर को पेट्रोल की कीमत

शहर

शनिवार की कीमतें

दिल्ली82.53 रुपए
कोलकाता84.36 रुपए
मुंबई89.89 रुपए
चेन्नई85.79 रुपए

चार महानगरों में 22 सितंबर को डीजल की कीमत:-

दिल्ली73.96 रुपए
कोलकाता75.8 रुपए
मुंबई78.51 रुपए
चेन्नई

78.19 रुपए

* ये रेट 22 सितंबर 2018 को सुबह 6 बजे से लागू हैं। भारत के सभी छोटे से छोटे शहर का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, 2 दिसंबर को जारी हुए ईंधन के दाम; यहां करें चेक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल