तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने दिए निर्देश, 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

By स्वाति सिंह | Updated: April 11, 2018 19:09 IST2018-04-11T19:09:17+5:302018-04-11T19:09:17+5:30

इंडियन ऑयल का शेयर मंगलवार को 7.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ दर्ज हुआ है। वहीं एचपीसीएल के शेयर में 6.72 फीसदी, आईओसी के शेयर में 6. 33 फीसदी और बीपीसीएल के शेयर में 5.61 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। 

Petrol-diseal-fuel prices-goverment-oil retailers-raise fuel prices | तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने दिए निर्देश, 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने दिए निर्देश, 1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली, 11 अप्रैल: पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए सरकार ने भारत के तेल कंपनियों के खुदरा विक्रेताओं को खुदरा डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि नहीं करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन सहित अन्य कंपनियों को डीजल और पेट्रोल की बिक्री पर 1 रुपए प्रति लीटर का भार उठाने के लिए कहा है। 

इसके बाद से शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। इंडियन ऑयल का शेयर मंगलवार को 7.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ दर्ज हुआ है। वहीं एचपीसीएल के शेयर में 6.72 फीसदी, आईओसी के शेयर में 6. 33 फीसदी और बीपीसीएल के शेयर में 5.61 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। 

ये भी पढ़ें: अभी नहीं कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, मोदी सरकार ने ये बताई वजह

बता दें कि वितीय वर्ष शुरू होते ही अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आसमान छू लिया था। अभी फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल  73.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 64.58 रुपये है।  हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी दाम और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी।बताया जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की वजह ऐसा हो रहा है। 

ये भी पढ़ें:चार साल के अधिकतम स्तर पर पहुँची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

इससे पहले अभी हाल ही में 21 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.20 रुपए/लीटर थे। वहीं, 27 मार्च को ये कीमतें 72.79 पर पहुंच चूका था। डब्ल्यूटीआई क्रूड मौजूदा समय में 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 65.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 70.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

Web Title: Petrol-diseal-fuel prices-goverment-oil retailers-raise fuel prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे