कांग्रेस ने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर आठ वर्षों में उत्पाद शुल्क से जुटाए गए 2600000 करोड़ का हिसाब मांगा, छह दिन में पांचवीं बार कीमतों में वृद्धि
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2022 16:35 IST2022-03-27T16:34:28+5:302022-03-27T16:35:41+5:30
Petrol, Diesel Prices: रविवार को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे एक हफ्ते से भी कम समय पहले दैनिक मूल्य संशोधन फिर से शुरू होने के बाद से दरों में कुल वृद्धि 3.70-3.75 रुपये प्रति लीटर हो गई।

सुरजेवाला ने पूछा, ‘‘अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है?’’
नई दिल्लीः कांग्रेस ने रविवार को पिछले छह दिन में पांचवीं बार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के बाद सरकार पर हमला किया और मांग की कि वह पेट्रोल और डीजल पर आठ वर्षों में उत्पाद शुल्क के माध्यम से जुटाए गए 26 लाख करोड़ रुपये का हिसाब दे।
रविवार को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे एक हफ्ते से भी कम समय पहले दैनिक मूल्य संशोधन फिर से शुरू होने के बाद से दरों में कुल वृद्धि 3.70-3.75 रुपये प्रति लीटर हो गई। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘पूरी ताकत से ही बताएंगे।
पूरी ताकत से ही बताएंगे-
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 27, 2022
8 साल में डीज़ल/पेट्रोल पर #TaxLoot से ₹26,00,000 CR मुनाफा कमाया।
चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप,
फ़िर 6 दिन में ही ⛽ पर ₹3.75/L की लूट?
अब किसकी 'बदनसीबी' और 'बदनीयती' से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है? 👇#PetrolDieselPriceHikepic.twitter.com/qboAAzE0xS
आठ साल में डीजल, पेट्रोल पर टैक्स लूट से 26,00,000 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया। चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप, फिर 6 दिन में ही पेट्रोल, डीजल पर 3.75 रुपये प्रति लीटर की लूट?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें विपक्ष द्वारा पेट्रोल की कीमतों में कमी के लिए उनके नसीब को श्रेय देने की बात कही गई थी।
वीडियो टैग करते हुए सुरजेवाला ने पूछा, ‘‘अब किसकी ‘बदनसीबी’ और ‘बदनीयती’ से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है?’’ संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को धन्यवाद, जिन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद ईंधन की कीमतें बढ़ाई जाएंगी, सरकार ने बढ़ोतरी के लिए कुछ दिनों तक इंतजार किया।
कांग्रेस सरकार ₹1.50 लाख करोड़ आपके पेट्रोल-डीज़ल-गैस की सब्सिडी का देती थी, आज वो मात्र ₹11,000 करोड़ रह गया है: श्री @rssurjewalapic.twitter.com/NOgThQfQyK
— Congress (@INCIndia) March 27, 2022
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस अकेली पार्टी है, जो इसे सिर्फ चुनाव जीतने से ज्यादा सार्वजनिक मुद्दे के तौर पर उठा रही है। खेड़ा ने कहा, ‘‘पेट्रोलियम और डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए अर्जित 26 लाख करोड़ रुपये का हिसाब कहां है। देश को यह जानने का अधिकार है।’’
कांग्रेस की सरकार में कच्चा तेल 108 डॉलर प्रति बैरल से लेकर 140 डॉलर प्रति बैरल तक था।
— Congress (@INCIndia) March 27, 2022
उस समय पेट्रोल का दाम ₹71.41 प्रति लीटर और डीज़ल का दाम ₹55.49 प्रति लीटर था: श्री @rssurjewalapic.twitter.com/JA9zjpCyk3
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।
ये मोदी जी का 'नया भारत' है..
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 27, 2022
जहाँ छुट्टी के दिन भी महंगाई नहीं छोड़ती !
आज फ़िर लगातार 6वें दिन, 5वां झटका..#Petrol ₹0.50 , #Diesel ₹0.55 महंगा
कब उतरेगा ये भाजपाई जीत का ख़ुमार..
कब तक जनता पर चौतरफा महंगाई की मार ?#FuelPriceHike#FuelTheFirepic.twitter.com/s2lcfxjdW7