Petrol, Diesel Prices Today: संडे की सुबह जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के नए रेट, घर से निकलने से पहले करें चेक

By अंजली चौहान | Updated: February 23, 2025 09:07 IST2025-02-23T09:04:43+5:302025-02-23T09:07:32+5:30

Petrol, Diesel Prices Today:दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित पूरे भारत में शहर-वार दरें देखें।

Petrol Diesel Prices Announced Check Rates In Your City On 23 February 2025 | Petrol, Diesel Prices Today: संडे की सुबह जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के नए रेट, घर से निकलने से पहले करें चेक

Petrol, Diesel Prices Today: संडे की सुबह जारी हो गए पेट्रोल और डीजल के नए रेट, घर से निकलने से पहले करें चेक

Petrol, Diesel Prices Today: इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी राज्य संचालित तेल विपणन कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे ईंधन के नए दामों को अपडेट करती है। रविवार की सुबह भी रोजाना की तरह तेल के दाम जारी किए गए हैं। यह दाम अपडेट वैश्विक बाजार में आए उतार-चढ़ाव के कारण किए जाते है। दरअसल , वैश्विक बाजार में जब कच्चे तेल की कीमतों में परिवर्तन होता है तो उसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल के रेट पर पड़ता है। 

शहरपेट्रोल की कीमत (रुपये/लीटर)डीजल की कीमत (रुपये/लीटर)
दिल्ली94.7287.62
मुंबई
 
103.4489.97
चेन्नई 
100.8592.44
कोलकाता103.9490.76

बेंगलुरु
 
102.8688.94
लखनऊ
 
94.6587.76
नोएडा
 
94.6687.76
हैदराबाद 
107.4195.65
जयपुर
 
104.8890.36
त्रिवेंद्रम107.6296.43

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज क्यों अपडेट होती हैं?

पेट्रोल की कीमतों की गणना कई तरीकों से की जाती है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मुद्रा की चाल शामिल है। उदाहरण के लिए, जब रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर बढ़ता है, तो कच्चे तेल की कीमत अधिक हो जाती है। उधर, डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आने पर पेट्रोल और डीजल दोनों महंगे हो जाते हैं। इसलिए पेट्रोल की कीमतें मुद्राओं के प्रवाह और विदेशी कच्चे तेल की कीमतों पर भी निर्भर करती हैं। उपरोक्त कारकों के अलावा दिल्ली में पेट्रोल की मौजूदा कीमतें डीलर मार्जिन से लेकर खुदरा पेट्रोल मार्जिन तक को प्रतिबिंबित कर सकती हैं।

भारतीय तेल कंपनियां

ईंधन की बिक्री और उत्पादन कंपनियाँ अलग-अलग होती है और यह विशिष्ट प्रकार की होती है। जो कच्चे तेल के उत्पादन के लिए जिम्मेदार होती है। इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की कई कंपनियाँ शामिल हैं जैसे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, केयर्न इंडिया लिमिटेड, और सार्वजनिक क्षेत्र के भागीदार जैसे कि ऑयल इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)। इसके बाद तेल विपणन कंपनियाँ (OMC) कच्चा तेल खरीदती हैं, जो इसके कच्चे चरण से लेकर इसे परिष्कृत अवस्था में डीलरों तक पहुँचाने तक तेल का प्रबंधन करती हैं।

इस प्रकार, OMC कच्चे तेल को पेट्रोल में परिष्कृत करने और वितरकों को परिष्कृत तेल की आपूर्ति करने के लिए जिम्मेदार होती हैं। इस क्षेत्र में निजी और सार्वजनिक दोनों फर्म शामिल हैं। हालाँकि, तीन सार्वजनिक उपक्रमों- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान प्राइवेट कॉरपोरेट लिमिटेड (HPCL) इस कार्यबल के लगभग 95 प्रतिशत को नियंत्रित करते हैं। 

Web Title: Petrol Diesel Prices Announced Check Rates In Your City On 23 February 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे