Petrol Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रु प्रति लीटर, मुंबई में 103.44 रु जारी, यहां देखें आपके शहर में क्या हैं भाव
By आकाश चौरसिया | Updated: July 15, 2024 10:06 IST2024-07-15T09:55:33+5:302024-07-15T10:06:56+5:30
Petrol Diesel Price Today: ओएमसी ने आज के ईंधन के भाव जारी कर दिए हैं, फिलहाल मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं। जानिए आपके शहर में आज क्या हैं रेट..

फाइल फोटो
Petrol Diesel Price Today: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज के डीजल और पेट्रोल के दाम जारी कर दिए हैं, हालांकि इस बीच ईंधन के दाम में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। ओएमसी के रेट इसी बात पर निर्भर करते हैं कि विदेशी एक्सचेंज में क्रूड ऑयल के रेट क्या चल रहे हैं, जिसके बाद ही कहीं जाकर ईंधन के दाम में बदलाव देखने को मिलता है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं।
हालांकि, अभी भी मार्च, 2024 के बाद रेट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है और तब ओएमसी ने 2 रुपए घटाए थे। इससे पहले फ्यूल प्राइस मई, 2022 में घटे थे, जिसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने टैक्स घटाने की बात कही थी।
फिलहाल दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रु और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रु और डीजल के भाव 89.97 रु है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.85 रु और डीजल के भाव 92.44 रु प्रति लीटर है।
कोलकाता की बात करें तो वहां पर पेट्रोल 103.94 रु और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर के भाव से आमजन को मिल रहा है। नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.66 रु प्रति लीटर और डीजल के भाव 87.76 रु प्रति लीटर है।
जबकि, लखनऊ में पेट्रोल के भाव 94.65 रु प्रति लीटर और डीजल के भाव 87.76 रु है। बेंगलुरु में पेट्रोल के भाव 102.86 रु और डीजल के दाम 88.94 रु प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.41 रु और डीजल के दाम 95.65 रु है। जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.88 रु और डीजल के भाव 90.36 रु है।
त्रिवेंद्रम में पेट्रोल के भाव 107.62 रु प्रति लीटर और डीजल के भाव 96.43 रु है, जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर में पेट्रोल के भाव 101.06 रु और डीजल 92.91 रु प्रति लीटर है।