आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में डीजल 78.22 पहुंंचा, जानिए अपने शहर का रेट

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 11, 2018 08:05 AM2018-10-11T08:05:40+5:302018-10-11T08:05:40+5:30

Petrol Diesel price Update in Hindi: दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 10 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में पेट्रोल 82.36 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 74.62 रुपये हो गई।

Petrol Diesel price today, latest price updates 11th October rates | आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में डीजल 78.22 पहुंंचा, जानिए अपने शहर का रेट

पेट्रोल पंप की फाइल फोटो

नई दिल्ली, 11 अक्टूबरः पिछले सप्ताह केंद्र और कई राज्य सरकारों की ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये की राहत के बाद तेल कंपनियों ने एक बार फिर से दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मिली राहत के बाद लगातार चार दिनों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाए इसके बाद बुधवार को कोई इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन बृहस्पतिवार को फिर से भाव बढ़ाए गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 10 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में पेट्रोल 82.36 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 74.62 रुपये हो गई।

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 87.82 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 29 पैसे का इजाफा हो गया। अब मुंबई में डीजल की कीमत 78.22 प्रति लीटर हो गई।


इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल से वैट कटौती का ऐलान किया था। सरकार ने कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। इसमें 1.50 रुपये की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती हुई है, जबकि पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद राज्यों की ओर से हुई घोषणाओं के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तराखंड की राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में 2.50 रुपये और कटौती की जानकारी दी थी। यानी पिछले बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत करीब 5 रुपये कम हो गई थी।

नवंबर 2014 से जनवरी 2016 सबसे ज्यादा बढ़ा था पेट्रोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के बीच नौ किस्तों में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 11.77 रुपये और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसमें दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 11th October rates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे