नई दिल्ली, 6 मार्च: पेट्रोल और डीजल के दामों में हर रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। वहीं, आज (7 मार्च) को दोनों के दामों में गिरावट देखी गई। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे कम होकर 71.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 76.83 रुपये प्रति लीटर। वहीं, कोलकाता में 73.82 रुपये प्रति लीटर आज भी बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.91 रुपये प्रति लीटर है।
इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, डीजल के दामों की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखा गया। दिल्ली में डीजल की कीमत 13 पैसै कम होकर 63.81 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 66.82 रुपये और कोलकाता में 66.14 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 67.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (7 मार्च, 2020)
आगरा- 73.05 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 68.80 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 73.37 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 78.07 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 73.73 रुपये/लीटरभोपाल- 79.38 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 70.26 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 67.42 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (7 मार्च, 2020)
आगरा- 64.05 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 66.92 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 64.40 रुपये/लीटरऔरंगाबाद-68.05 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 66.12 रुपये/लीटरभोपाल- 70.05 रुपये/लीटरभुवनेश्वर-68.48 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 60.87 रुपये/लीटर
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।