Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि, दिल्ली-मुंबई सहित लखनऊ और पटना में अब ये है नया रेट
By विनीत कुमार | Updated: March 23, 2022 07:21 IST2022-03-23T06:56:17+5:302022-03-23T07:21:12+5:30
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक बार फिर वृद्धि की गई है। कल के बाद आज भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। कल एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये तक बढ़ाए गए थे।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि (फाइल फोटो)
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गई है। एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की है। इससे पहले कल 137 दिन बाद पेट्रेल-डीजल के दाम बढ़ाए गए। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के बाद यह वृद्धि की गई थी। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल की आज कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 88.27 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 111.58 रुपये होगी, जबकि डीजल की कीमत 95.74 रुपये प्रति लीटर होगी।
Petrol-Diesel Price: चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली- पेट्रोल 97.01 रुपये और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 111.58 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर
Petrol-Diesel Price: पटन, लखनऊ, जयपुर में ये होगा नया रेट
नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.46 रुपये हो गई है। वहीं, डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। ऐसे ही लखनऊ में पेट्रोल 96.88 रुपये और डीजल 88.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा जयपुर में पेट्रोल 108.74 रुपये और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल 96.7 रुपये और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें बुधवार सुबह छह बजे से लागू हैं।
बता दें कि आप SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते। ऐसे ही बीपीसीएल के ग्राहक 9223112222 पर आरएसपी कोड लिखकर पेट्रोल-डीजल की कीमत देख सकते हैं। वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता 9222201122 नंबर पर HPPrice भेजकर कीमत जान सकते हैं।