Petrol-Diesel Consumption: अक्टूबर में पेट्रोल की बिक्री 28.7 लाख टन और डीजल की खपत 69.1 लाख टन, देखें 6 माह लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2023 04:56 PM2023-11-01T16:56:07+5:302023-11-01T16:57:19+5:30

Petrol-Diesel Consumption: मांग सालाना आधार पर तेजी से बढ़ी, जिससे कंपनियों को महीने के लिए एक निश्चित वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।

Petrol-Diesel Consumption khapat Petrol sales in October were 28-7 lakh tonnes and diesel consumption was 69-1 lakh tonnes see 6 months list | Petrol-Diesel Consumption: अक्टूबर में पेट्रोल की बिक्री 28.7 लाख टन और डीजल की खपत 69.1 लाख टन, देखें 6 माह लिस्ट

file photo

Highlightsडीजल की खपत पांच प्रतिशत बढ़कर 69.1 लाख टन रही।बिक्री अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 28.7 लाख टन हो गई।पेट्रोल की खपत सालाना आधार पर नौ प्रतिशत और डीजल की बिक्री 3.2 प्रतिशत घटी थी।

Petrol-Diesel Consumption: त्योहारी सीजन की शुरुआत से अक्टूबर में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। हालांकि, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में मांग घटी थी।

दूसरे पखवाड़े में मांग सालाना आधार पर तेजी से बढ़ी, जिससे कंपनियों को महीने के लिए एक निश्चित वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली। सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों ईंधन खुदरा विक्रेताओं की पेट्रोल की बिक्री अक्टूबर में तीन प्रतिशत बढ़कर 28.7 लाख टन हो गई, जबकि डीजल की खपत पांच प्रतिशत बढ़कर 69.1 लाख टन रही।

अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत सालाना आधार पर नौ प्रतिशत और डीजल की बिक्री 3.2 प्रतिशत घटी थी। हालांकि दुर्गा पूजा/दशहरा जैसे त्योहारों के कारण मांग में सुधार हुआ। पिछले साल दुर्गा पूजा/दशहरा के साथ-साथ दिवाली भी अक्टूबर में थी। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री 11.7 लाख टन थी, जो दूसरे पखवाड़े में 44 प्रतिशत अधिक रही।

देश में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की खपत एक से 15 अक्टूबर के बीच 29.9 लाख टन थी और दूसरे पखवाड़े में यह 39.1 लाख टन रही। मासिक आधार पर इसमें 18.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सितंबर में यह 58.2 लाख टन थी। डीजल की बिक्री आमतौर पर मानसून के महीनों में गिर जाती है क्योंकि बारिश के कारण कृषि क्षेत्र की मांग घट जाती है।

अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमशः 6.7 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ी थी। इसकी वजह यह है कि उस समय खेती के लिए डीजल की मांग में उछाल आया था। इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए वाहनों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ा था। हालांकि, मानसून के आगमन के बाद जून के दूसरे पखवाड़े से डीजल की मांग घटने लगी थी।

अक्टूबर में पेट्रोल की खपत कोविड-प्रभावित अक्टूबर, 2021 की तुलना में 15.6 प्रतिशत अधिक रही और महामारी-पूर्व की अवधि यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में 25.2 प्रतिशत अधिक रही। डीजल की खपत अक्टूबर, 2021 की तुलना में 17.7 प्रतिशत और अक्टूबर, 2019 की तुलना में 19.4 प्रतिशत अधिक रही।

हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के बीच विमान ईंधन एटीएफ की मांग अक्टूबर में 6.9 प्रतिशत बढ़कर 6,21,200 टन पर पहुंच गई। अक्टूबर, 2021 की तुलना में यह 38.3 प्रतिशत अधिक रही। वहीं कोविड-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में यह 5.9 प्रतिशत कम रही।

मासिक आधार पर जेट ईंधन की मांग अक्टूबर में करीब तीन प्रतिशत अधिक रही। सितंबर, 2023 में विमान ईंधन की मांग 6,03,600 टन रही थी। रसोई गैस यानी एलपीजी की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़कर 24.9 लाख टन पर पहुंच गई।

अक्टूबर, 2021 की तुलना में एलपीजी की खपत 2.8 प्रतिशत और कोविड-पूर्व की अवधि यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक रही। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 1.9 प्रतिशत बढ़ी। सितंबर में एलपीजी की मांग 26.7 लाख टन रही थी। 

Web Title: Petrol-Diesel Consumption khapat Petrol sales in October were 28-7 lakh tonnes and diesel consumption was 69-1 lakh tonnes see 6 months list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे