कच्चे तेल के दाम बढ़ने से कई जगहों पर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, जारी किए गए नए रेट्स, जानें अपने शहर की कीमत

By आजाद खान | Published: May 16, 2023 08:35 AM2023-05-16T08:35:26+5:302023-05-16T08:50:13+5:30

विदेशी बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत का असर पेट्रोल और डिजल पर भी पड़ा है। ऐसे में कई जगहों पर पेट्रोल और डिजल मंहगे भी हुए है।

Petrol diesel became expensive many places due to increase in crude oil prices know prices of your city | कच्चे तेल के दाम बढ़ने से कई जगहों पर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, जारी किए गए नए रेट्स, जानें अपने शहर की कीमत

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsविदेशी बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। इस कारण पेट्रोल डिजल के कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। बता दें कि क्रूड ऑयल में यह उछाल पिछले दो दिन से देखे जा रहे है।

नई दिल्ली:  इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से इसका असर पेट्रोल और डिजल पर भी पड़ा है। इस कारण इनके रेट भी बदले है, हालांकि देश के महानगरों में पेट्रोल डिजल के दाम स्थिर तो है लेकिन कई जगहों पर नए रेट जारी किए गए है। बता दें कि पछले दो दिनों से ऐसा देखा गया है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ रहा है। 

डब्लूटीआई क्रूड ऑयल में 0.44 फीसदी उछाल देखी गई है और यह 71.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं अगर ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करेंगे तो यह 0.04 फीसदी बढ़कर 75.56 फीसदी पर कारोबार कर रहा है। 

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर 
कहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम 
नोएडा में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर है
गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 89.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है 
जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

ऐसे पाएं पेट्रोल डीजल के डेली अपडेट्स 

अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो बहुत ही आसान तरीके से आप पेट्रोल डीजल के डेली अपडेट्स जान सकते है। इसके लिए सबसे पहले ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। यही नहीं एचपीसीएल और बीपीसीएल ग्राहक भी बहुत ही आसानी से डेली रेट्स को जान सकते है।

ऐसे में एचपीसीएल  (HPCL) ग्राहक को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर  को <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजना होगा। इससे उनके मोबाइल पर ही पेट्रोल डीजल के डेली अपडेट्स मिल जाया करेंगे। 
 

Web Title: Petrol diesel became expensive many places due to increase in crude oil prices know prices of your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे