आज पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 11, 2018 08:41 AM2018-06-11T08:41:55+5:302018-06-11T08:41:55+5:30

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती हो रही है.

petrol and diesel rate falls by 20 paise and 15 paise on 13th Day | आज पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ

petrol and diesel rate falls by 20 paise and 15 paise on 13th Day

नई दिल्ली, 11 जून:  13वें दिन सोमवार को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ.  इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए भाव के मुताबिक 13 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों 1.85 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.36 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आयी है. 

रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे कम हुए हैं। लगातार हो रही कटौती से अब दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत  77 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ गयी है. 

रविवार को दिल्ली मे पेट्रोल का दाम 76.78 रुपए, कोलकाता में 79.44 रुपए, मुंबई में 84.61 रुपए और चेन्नई में 79.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है. डीजल की बात करें तो रविवार को ही दिल्ली में इसका दाम घटकर 68.10 रुपए, कोलकाता में 70.65 रुपए, मुंबई में 72.51 रुपए और चेन्नई में 71.89 रुपए प्रति लीटर हो गया था.

Web Title: petrol and diesel rate falls by 20 paise and 15 paise on 13th Day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे