नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी 'आग', यहां पेट्रोल 103 के पार, चार मई के बाद 29वीं बार बढ़े दाम

By अभिषेक पारीक | Published: June 24, 2021 02:23 PM2021-06-24T14:23:50+5:302021-06-24T14:35:43+5:30

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी की गई है। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.89 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई।

Petrol and diesel prices have been increased once again petrol in Mumbai reached Rs 103.89 per liter | नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी 'आग', यहां पेट्रोल 103 के पार, चार मई के बाद 29वीं बार बढ़े दाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.89 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने से बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें। चार मई के बाद से कीमतों में 29वीं बार बढोतरी दर्ज की गई है। 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी की गई है। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.89 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के चलते भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। चार मई के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 29वीं बार वृद्धि दर्ज की गई है। 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के साथ पूरे देश में इन पेट्रोलियम उत्पादों की दरें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 97.76 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि डीजल के दाम अब 88.30 रुपये प्रति लीटर है। 

9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 के पार

मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होती हैं। इसके चलते नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं। 

मुंबई में पेट्रोल 103 रुपये के पार

चेन्नई में पेट्रोल अब 98.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर है। गुरुवार को हुई बढ़ोतरी चार मई के बाद से कीमतों में 29वीं वृद्धि है और इस दौरान पेट्रोल की कीमत 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 7.77 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 

Web Title: Petrol and diesel prices have been increased once again petrol in Mumbai reached Rs 103.89 per liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे